1 of 1 parts

ईजी होम डेकोर रूल्स अपनाइए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

ईजी होम डेकोर रूल्स अपनाइए
यह बात सोला आने सच है कि हमें अपने घर में जो सुकून और शांति मिलती है, वो किसी और जगह मिल ही नहीं सकती है। चाहे वो घर कितना भी कीमती क्यों ना हो, ऎसे में हम सभी चाहते हैं कि हमारा होम हो कुछ खास, कुछ अलग, तो बिना देर किए ये आसानी से होम डेकोर रूल्स अपनाइए और अपने घर को सबसे खूबसूरत बनाइए।

होम डेकोर में कुशन, कर्टन, बेड कवर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि इनसे आप कम समय में घर का मेकओवर कर सकते हैं, इसलिए अलग-अलग उत्सव के लिए इनका खास कलेक्शन रखें।

अगर डेकोर को रोमांटिक लुक देना हो, तो किसी फैब्रिक पर लाइफ पार्टनर और अपनी फोटो प्रिंट करवाकर उसका कुशन कवर बनवा लें।

घर में बहुत सारा फर्नीचर ना इकटा करें, इससे घर म्यूजिमय नजर आने लगता है।

अगर दीवारों पर सॉफ्ट कलर का पेंट है, तो एक्सेसरीज ब्राइट कलर की रखें और अगर दीवारों का कलर हाईलाइट करना हो, तो एक्सेसरीज सॉफ्ट रखें। इससे घर को बैलेंस्ड लुक मिलता है।

कमरे में भीनी-भीनी खुशबू के लिए रोज, लिली फ्लोवर्स के बंच सजाकर रखें।

घर छोटा है, तो सेमी प्राइवेट एरिया क्रिएट करने के लिए बीडेड कर्टन का प्रयोग करें।

जूट के फर्नीचर भी घर कंटेम्प्रेरी लुक देने में आपके काम आ सकते हैं।

कुशन, कर्टन, सोफा कवर आदि के प्रिंट्स व डिजाइन्स बहुत बडे नहीं होने चाहिए।

हमेशा छोटे प्रिंट्स ही सिलेक्ट करें, क्योंकि छोटे पिंट्स के प्रयोग से बेडरूम बडा नजर आता है।

लाइट कलर की प्लेन दीवार पर ब्राइट कलर का टे्रडिशनल वॉल पीस सजाएं।

Mixed Bag

Ifairer