क्या आपको भी मीठा खाते ही आने लगता है चक्कर! जानें आयुर्वेद से कारण और उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Dec, 2025
नई दिल्ली। सर्दियों में मिठाइयां, गर्म चाय-कॉफी और परांठे खाने का
मजा अलग ही होता है, लेकिन कई लोग बताते हैं कि मीठा खाने के बाद अचानक
चक्कर आने लगता है, कमजोरी महसूस होती है या हाथ-पांव कांपने लगते हैं,
जैसे शरीर कुछ अजीब-सी चेतावनी दे रहा हो।
यह बात सुनने में भले
चौंकाती हो, लेकिन ऐसा होना काफी आम है और इसके पीछे शरीर की एक बहुत
दिलचस्प प्रतिक्रिया काम करती है। जब हम ज्यादा मीठा खा लेते हैं या
हाई-कार्ब युक्त भोजन जल्दी-जल्दी खा लेते हैं, तो खून में ग्लूकोज तेजी से
बढ़ जाता है। शरीर इसे खतरे की स्थिति मानकर तुरंत उसे कम करने के लिए
बहुत ज्यादा इंसुलिन छोड़ देता है।
इंसुलिन का यह अचानक उछाल ग्लूकोज
को तेजी से कोशिकाओं में भेज देता है और खून में शुगर गिरने लगती है। इसी
तेज गिरावट को रिएक्टिव हाइपोग्लाइसीमिया कहा जाता है और यही गिरावट
कमजोरी, पसीना, चक्कर या बेचैनी की वजह बनती है।
दिमाग केवल ग्लूकोज पर चलता है। जब अचानक शुगर ऊपर जाकर फिर तेजी से नीचे
आता है तो दिमाग को मिलने वाली ऊर्जा में उतार-चढ़ाव आता है।
शरीर
दिमाग को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग
जाता है। इसी सिग्नल गैप के कारण हमें धुंधला दिखना, थकावट, चिड़चिड़ापन
या भ्रम जैसा महसूस हो सकता है। इसके साथ ही, शुगर गिरते ही शरीर
एड्रेनालिन छोड़ता है ताकि ऊर्जा तुरंत उपलब्ध हो सके। एड्रेनालिन ही वह
कारण है जिससे हाथ कांपने लगते हैं, दिल तेज धड़कने लगता है और अचानक
घबराहट या बेचैनी महसूस होती है।
कुछ लोगों में यह कमजोरी पानी और
खनिजों की कमी से भी बढ़ जाती है। जब शुगर बढ़ता है तो शरीर अतिरिक्त
ग्लूकोज पेशाब के जरिए बाहर निकालने लगता है। इसके साथ सोडियम और पोटेशियम
भी निकलते हैं, जिससे मांसपेशियों में भारीपन और थकान होती है। आयुर्वेद की
दृष्टि से देखें तो यह स्थिति मंद अग्नि और कफ वृद्धि का संकेत मानी जाती
है।
आयुर्वेद के अनुसार, जब खाना ठीक से पचता नहीं या शरीर में कफ बढ़
जाता है, तो भारीपन, नींद आना, सुस्ती, और अचानक थकान जैसी समस्याएं उभरती
हैं, और मीठा व ज्यादा कार्ब वाला भोजन इन स्थितियों को और बढ़ाता है। अगर
यह कमजोरी हल्की है और कुछ मिनटों में ठीक हो जाती है, तो आम तौर पर यह
शरीर की सामान्य प्रतिक्रिया होती है, लेकिन अगर बार-बार मीठा खाने पर
चक्कर, बेहोशी जैसी अनुभूति, दिल की धड़कन अत्यधिक बढ़ना, पसीना या घबराहट
बहुत तेजी से आए, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर ग्लूकोज को सही संभाल
नहीं पा रहा। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। -आईएएनएस
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत