बच्चो की लर्निग डिसएबिलिटी से घबराएं नहीं
 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2014
    लर्निग डिसएबिलिटी से अनजान पेरेंट्स
        
        लर्निग डिसएबिलिटी से अनजान पेरेंट्स
अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चों के लर्निग डिसएबिलिटी से पीडित होने की बात समझ ही नही पाते। उनको लगता है कि बच्चा जानबूझकर उन्हें परेशान करने के लिए ऎसी हरकतें या गलतियां कर रहा है। पिछले दिनों आमिर खान निर्देशित फिल्म "तारे जमीं पर" ने इस दिशा में अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म ने पैरेंट्स को न केवल जागरूक करने में मदद की, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों को नोटिस करें। ध्यान दें कि कही उनका ब बच्चा मानसिक या शारीरिक तौर पर किसी बीमारी से पीडित तो नहीं। 
चाइल्ड सायकायट्रिस्ट एडं साइको थेरेपिस्ट के अनुसार, ""मार्डन सोसायटी और काम की व्यस्तता के चलते आजकल के पेरेंट्स के पास अपने बच्चों  के लिए समय नहीं है, जबकि लर्निग डिसएबिलिटी के शिकार बच्चों को जरूरत होती है तो केवल पेरेंट्स समझदारी और धैर्य से काम लें तो काफी हद तक ऎसे बच्चों की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।""
यहां पर कुछ ऎसे ही उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर पेरेंट्स अपने बच्चों की लर्निग डिसएबिलिटी की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।