अब ब्यूटीफुल स्किन पाना ड्रीम नहीं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2014
कॉस्मेटिक सर्जरी सबके लिए
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्यूटी के प्रचलित नॉर्म्स में जरा-सी भी कमी बच्चों को बर्दाश्त नहीं होती। चेहरे पर रह गया किसी चोट का निशान 12वीं क्लास की लडकी का कॉन्फिडेन्स बुरी तरह डिगा सकता है। मनोवैज्ञानिक तो यहाँ तक मानते हैं कि बच्चों में अपनी शारीरिक कमी का भाव जीवनभर के लिए जख्म छो़ड जाता है। यही वजह है कि मध्यम वर्ग के पालक भी टीनएज बच्चों को सुंदर बनाने के लिए अपनी सेविंग्स तक को दाँव पर लगा देते हैं। बीते चंद वषों№ में कॉस्मेटिक सर्जरी से जु़डे कई मिथक टूटे हैं। इनमें सबसे अहम यह है कि कॉस्मेटिक सर्जरी केवल महिलाओं के लिए ही है। सुंदर दिखकर क्या हासिल किया जाना है, इसके मायने अब बदल गए हैं। पहले फिल्मों में जाने या मॉडलिंग करने की चाहत रखने वाले कॉस्मेटिक सर्जरी करा रहे थे, लेकिन अब लगभग कोई भी अच्छी नौकरी पाने के लिए सुंदर दिखना पहली शर्त हो गया है।