1 of 1 parts

सावधान.....आप भी तो कहीं इन नेचर वाली लडकियों को नहीं कर रहे हैं डेट...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2018

सावधान.....आप भी तो कहीं इन नेचर वाली लडकियों को नहीं कर रहे हैं डेट...
लड़की के ड्रेसिंग स्टाइल और पर्सनेलिटी के साथ-साथ उसका नेचर भी आपके लिए काफी मायने रखता है इसलिए पहली बार लड़की को डेट करते समय उसके नेचर पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए। आज हम आपको कुछ लड़कियों के नेचर के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी डेट नहीं करना चाहिए क्योंकि बाद में आप ही को पछताना पड़ सकता है।   
जुनूनी लड़कियां- कुछ लड़कियां का नेचर ज्यादा जुनूनी होता हैं और अपने ब्वॉयफ्रैंड को लेकर बहुत पोसेसिव रहती हैं। कुछ समय बाद फोन और मैसेज करती रहती हैं। ऐसी लड़कियों को डेट करने से पहले भी दस बार सोच ले। 
हमेशा दूसरों पर निर्भर - अगर आप ऐसी लड़की को डेट करने जा रहे जो हर छोटी चीज के लिए दूसरों पर निर्भर रहती है तो यह आपके लिए परफैक्ट लाइफपार्टनर नहीं हो सकती है क्योंकि लड़की के इसी नेचर की वजह से आपको आगेचलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
बात-बात पर शिकायतें करना- जिन को नेचर ऐसा होता है तो भी उसे डेट करने से बचे। अगर आपकी पार्टनर आपके अंदर कोई न कोई कमी या गलती निकालती रहती है तो इससे आपका खुद का आत्मविश्वास कम हो सकता। 
बात-बात पर चिढ़ाने वाली- कुछ लड़कियों को दूसरों को चिढ़ाने का खूब मजा आता है। शुरूआत में तो उनका ऐसा नेचर अच्छा लगता है लेकिन बाद में उनकी यही आदत चुभने लगती। इसलिए बेहतर है कि पहले ही इस तरह के नेचर वाली लड़की से दूर रहे। 

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


do not date, these types, nature girls

Mixed Bag

  • Astha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिरAstha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिर
    मकर संक्रांति और छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मकर संक्रांति के दिन भक्त मंदिर के ही पवित्र कुंड में स्नान करते हैं और उगते सूर्य की उपासना करते हैं। स्थानीय मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुंड में स्नान और पूजन से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और आने वाला समय खुशियों से भरा रहता है।...
  • Healthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कमHealthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कम
    आयुर्वेद में माना गया है कि अगर सही मसालों के साथ पनीर का सेवन किया जाए तो यह कफ बढ़ने से रोकता है और शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम दोनों ही भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं पनीर का सेवन मांसपेशियों के लिए लाभकारी होता है और धीरे-धीरे मसल्स रिकवरी में भी सहायता करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों के लिए जीवनदायी होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूती भी देते हैं। इसके साथ ही पनीर हड्डियों के लिए वरदान है। कैल्शियम और फास्फोरस का संयोजन हड्डियों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और जोड़ों के दर्द और जोड़ों से जुड़े रोग होने की संभावना को भी रोकता है।...
  • 10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    दृक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को शनिवार का दिन है और कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन मासिक कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रोदय रात 12 बजकर 43 मिनट पर और चंद्रास्त सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। इस दिन सप्तमी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी।...
  • क्या आपको भी लगा है शुक्र दोष, जानिए क्या है उपायक्या आपको भी लगा है शुक्र दोष, जानिए क्या है उपाय
    शुक्र दोष लग जाता है, जब हमारे जीवन में कुछ गलतियां हो जाती हैं और हमें उसका परिणाम भुगतना पड़ता है। यह दोष हमारे जीवन के कई......

News

अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना
अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना

Ifairer