1 of 1 parts

मेकअप वही जो मौके पर भाए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

मेकअप वही जो मौके पर भाए
घर से बाहर कहीं जाने के लिए अवसर और मेकअप में तालमेल बैठाना बहुत जरूरी है। मेकअप ऎसा करें जो मौके पर भाए। इसके लिए जानते हैं कुछ विशेष उपाय-

कामकाजी महिलाओं के लिए
कामकाजी महिलाएं हमेशा लाइट मेकअप करें। डार्क और गाढा मेकअप उनके लिए उपयुक्त नहीं होता। फैशन के अनुसार सलीकेदार ड्रेस पहनें।

गहरे कलर वाले अथवा भडकीले ड्रेस कभी ना पहनें। घडी, पतली चेन, एक अंगूठी और एकाध चूडियां आदि आपकी शालीनता में इजाफा कर सकती हैं।

मौसम के अनुसार ब्यूटी ट्रीटमेंट करें। बालों का स्टाइल चेहरे के अनुरूप करें।

हमेशा लाइट और अच्छे डिजाइन के आभूण पहनें।

पार्टी में जाने के लिए मेकअप

पार्टी में जाने के लिए अवसर और वक्त के अनुसार मेकअप करें। शादी की पाटी्र में लहंगा, चुनरी, बनारसी साडी आदि भारी डे्रस पहनें। ज्वैलरी भी आप पहन सकती हैं। हाथ और पैरों में मेहंदी भी लगा सकती हैं।

पार्टी में जाते समय तेज खुशबू वाली परफ्यूम लगाएं। आंखों की खूबसूरती मस्कारा, आई लाइनर और आई शैडो से बढाएं।

चेहरे के अनुसार बिंदी लगाएं। हेयर स्टाइल अपनी पसंद की करें।

पिकनिक पर जाने के लिए मेकअप

पिकनिक पर जाते समय ऎसा मेकअप करें जो गरमी और पसीने से खराब ना होने पाए। इसके लिए केक फाउंडेशन लगाकर हल्कासा पाउडर लगाएं।

बालों को सेट करने के बाद हेयर स्पे्र लगाएं ताकि बाल हवा के साथ ना उडें। इससे बालों को स्टाइल नहीं बिगडेगा।

डे्स आरामदायक तथा सुविधाजनक हो।

पिकनिक पर महंगे जेवर पहनकर ना जाएं। यह खेलकूद और मौजमस्ती में गुम हो सकते हैं। ऎसे में पिकनिक का सारा आंनद किरकिरा हो जाएगा।

Mixed Bag

Ifairer