1 of 1 parts

आया डिजिटल मेकअप का दौर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Sep, 2012

आया डिजिटल मेकअप का दौर
अगर आप फंक्शन में जाने के लिए तैयार होती हैं तो सोचती हैं कि आप का मेकअप ऎसा हो जो बहुत ज्यादा नजर नहीं आए, साथ ही वह ऎसा भी हो जिस से आप की फाटोग्राफ्स सुन्दर आएं। लेकिन होता कुछ अलग ही है। फोटोग्राफ्स के चक्कर में आप ज्यादा मेकअप कर लेती हैं जो अच्छा इफैक्ट भी नहीं देता और साथ ही फोटोग्राफ्स की `ालिटी भी अच्छी नहीं आतीं। डिजिटल मेकअप फिल्मी दुनिया से निकल कर अब आम लोगों के मेकअप टै्रन्ड में आ गया है। महिलाएं इस मेकअप को इसलिए पसंद कर रही हैं, क्योंकि इस में मेकअप फेस पर कैमरे के हिसाब से सैट हो जाता है।
डिजिटल मेकअप में क्या खास बात है
डिजिटल मेकअप आम मेकअप की तरह हीकिया जाता है, लेकिन मेअप कनने के लिए विदेशी सामान का यूज किया जाता है। मेकअप की इस सामग्री में सिलिकर मिला होता है, जिस के कारण मेकअप स्किन के साथ मिक्स हो जाता है। यह स्किन को नेचुरूल चमक देता है। सिलिका का यूज आमतौर पर मेकअप बेस, पाउडर, आइशैडो और ब्लशर में किया जाता है। इस मेकअप के साथ मिनरलयुक्त लिपस्टिक तथा आहइलाइनर का यूज भी किया जाता है। यह मेकअप 24 घंटे तक तो खराब नहीं होता यहां तक की पसीने का भी इस पर खास प्रभाव नहीं पडता। यह मेकअप घरेलू फंक्शन जैसे सगाई, विवाह, रिसैप्शन के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है। इस मेकअप के लिए प्रोफैशनल तकनीक अपनाई जाती है। विदेशी सौंदर्य सामान यूज होने के कारण यह मेकअप थोडा महंगा जरूर होता है।

Mixed Bag

Ifairer