पति किस्म-किस्म के ईष्र्या करने वाले पति
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2013
अगर पति-पत्नी एक ही ऑफिस में एक साथ काम करते हैं और अगर कहीं पत्नी तरक्की हो जाती है। ऑफिस में सभी उसकी तरीफ करते है तो इससे पति अपनी पत्नी से ईष्र्या करने लग जाता है तथा उसकी पीठ पीछे अपने रिश्तेदोरों और दोस्तों के बीच उस की कमियों गिनवाने में जरा भी नहीं चुकता है। अपनी कमियों को दूर करता नहीं लेकिन पत्नी की कमियों को हाईलाइट करने लगा जाता है। इन्हें अपनी फीलिंग को जताना नहीं आता।