1 of 1 parts

डिफरेंट लुक्स पाने के लिए आजमाएं कुछ टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2012

डिफरेंट लुक्स पाने के लिए आजमाएं कुछ टिप्स
यूं तो नेचुरल लुक्स और कम मेकअप ही बेहतर माना जाता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पूरा मानसून आप बोरिंग लुक के साथ बिता दें। मेकअप करें और जमकर करें, बस यह ध्यान रखें कि मेकअप वॉटरफूफ होना चाहिए।
फंकी एण्ड फन
कलई आईलाइनर्स इस्तेमाल करें, जैसे- ग्रीन, ब्लू, पिंक या ऑरेंज, जो भी आपके आउटफिट से मैच कर रहा हो। फेस को टोन न्यूड रखने के लिए फाउंडेशन यूज करें। चाहें ता ेलाइट शेड या ट्रांस्परेंट लिप कलर या ग्लॉस इस्तेमाल करें।
ग्मैलर नाइट लुक
गोल्ड आईशैडो इस्तेमाल करें। हैवी मस्कारा लगाएं। गालों पर रेडिश ब्लश अप्लाई करें। हॉट रेड लिप कलर्स से ग्लैमरस लुक पाएं। फॉरएवर फ्रेश लाइट फाउंडेशन, लाइट कंसीलर और ब्लश अप्लाई करें। सौफ्ट लुक के लिए यही ब्लश आईशैडो के लिए भी इस्तेमाल करें। मस्कारा एकदम सौफ्ट टच के साथ अप्लाई करें। आइलाइनर की जगह ब्राउन आई पेंसिल इस्तेमाल करें। पीच कलर का लिपकलर लगाकर हल्का सा ग्लॉस लगाएं।
स्मोकिंग हॉट
नाक को शार्प लुक देने के लिए ब्लश को साइड में लगाएं। डार्क ब्राउन आईशैडों आंखों के बाहरी किनारों पर अप्लाई करें। हल्का सा गोल्ड शिमर अपर आईलिड पर अप्लाई करें। लुक कोइंटेन्स करने के लिए बोल्ड, डार्क ब्लैक काजल लगाएं। लाइट पिंक ब्लश करें। मस्कारा लगाएं। पेल, नेचुरल लिपस्टिक पर हल्का सा ग्लॉस लुक को कंप्लीट करेगा।

Mixed Bag

Ifairer