ऎसे बढाएं रोमांस को... पार्टनर के साथ टाइम बिताएं
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2013
    
        
        यदि आपको अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताए काफी वक्त हो गया हो तो उनके लिए समय निकालें। एक-दूसरे का साथ प्यार को बढाता है और रिश्तों में दूरियों को कम करता है। जब आप एक-दूसरे से मिलें तो एक-दूसरे को गले लगाएं। अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाएं। अगर बाहर घूमने जाएं तो घर से एक दूसरे को हाथ पकडकर बाहर घूमने जाएं। अगर बाहर घूमने जाएं तो घर से एक-दूसरे का हाथ पकडकर बाहर निकलें। आपके पार्टनर के मन में अपनेपन का एहसास बढेगा। पार्टनर का छूना लडकियों को अच्छा लगता है। लेकिन मर्यादा का ध्यान रखें। एक साथ समय बिताकर आप अपने प्यार का इजहार बिना कहे भी कर सकते हैं।