1 of 1 parts

लौंग रोेके हिचकियां,दूर करे सिरदर्द

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2012

लौंग रोेके हिचकियां,दूर करे सिरदर्द
  •  पानी में 3-4 लौंग उबालकर पीने से सिर दर्द दूर हो जाता है।
  •   नासूर होने पर हल्दी में लौंग पीस कर लगाने से नासूर समूल नष्ट हो जाता है।
  •   कई बार आंखों के सफेद हिस्से में रोग हो जाता है। ऎसे में तांबे के बर्तन में लौंग पीस कर और उसमें थोडा शहद मिला कर खाने से लाभ होता है।
  •  आंखों की पुतलियों पर कई बार छोटी-छोटी बारीक फुंसियां हो जाती हैं। इन फुंसियों पर यदि लौंग पीसकर लगाई जाए तो वे बैठ जाती हैं और सूजन कम होती है।
  • उम्र अधिक होने पर प्राय: चक्कर आने की शिकायत होती है,ऎसे में आधे गिलास में 2 लौंग उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होता है।
  •   हिचकियां आने पर 2-3 लौंग चबाएं और ऊपर से थोडा सा पानी पी लें, फायदा होगा।

Mixed Bag

Ifairer