मोतियों की तरह चमकाइएं अपना कैरियर 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Sep, 2013
    आवश्यक हुनर
        
        आवश्यक हुनर 
इसमें पाठयक्रम का प्रावधान भले ही हो, लेकिन सबसे ज्यादा आवश्यक छात्र की रचनात्मकता है। यदि छात्र शुरू से ही क्रिएटिव नहीं रहेंगे तो आगे चलकर उनसे बेहतर परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती। सटिक आंकलन, आंखों एंव हाथ के कुशल समन्वय तथा दिमाग को केन्द्रित करके ही उत्कृष्ट डिजाइन तैयार किया जा सकता है। ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। पढाई के दौरान ही कई क्षेत्रों जैसे आभूषण निर्माण, डिजाइनिंग हाउस, एक्सपोर्ट हाउस, डिजाइन स्टूडियो एंव वर्कशॉप में काम करने का मौका मिलता है। स्वतंत्र डिजाइनर के रूप में भी नौकरी की जा सकती है।