1 of 1 parts

यह वास्तु उपाय कर न केवल पैसे को रोका जा सकता है बल्कि..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Sep, 2020

यह वास्तु उपाय कर न केवल पैसे को रोका जा सकता है बल्कि..
अगर लाख पैसा कमाने के बाद घर में पैसा नहीं टिकता हो तो इसका कारण वास्तुदोष हो सकता है। ऐसे में कुछ वास्तु उपाय कर न केवल पैसे को रोका जा सकता है बल्कि घर में धन की आमदनी भी बढाई जा सकती है। करें ये उपाय-
घर में तिजोरी का मुंह उत्तर की ओर रखें। उतर की ओर रखने से धन में लाभ होता है और पैसा घर में टिका रहता है। धन रखने की जगह दक्षिण की तरफ नहीं होनी चाहिए।

शयन कक्ष की दीवार या कोनों में मेटल यानी धातु की कोई चीज नहीं होनी चाहिए। बेडरूम की दीवारों के कोनों में किसी भी तरह की दरार नहीं होनी चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान होता है।

घर के अंदर से जो पानी का बाहर निकलता है उसकी ठीक दिशा न होने से भी पैसों की कमी व आर्थिक नुकसान हो सकता है।

जल की निकासी पश्चिम और दक्षिण की तरफ से नहीं होनी चाहिए। यह हमेशा पूर्व व उत्तर दिशा से ही होनी चाहिए। इन दिशाओं से जल निकासी शुभ माना जाता है। जिससे घर में पैसों की कमी नहीं होती है।

यदि घर के गैराज या घर के अंदर कबाड़ या टूटे हुए बर्तन हों तो तुरंत उन्हें बाहर कर दें। अक्सर देखा जाता है कि घरों में आलमारी, टूटा पलंग व अन्य लकड़ी के सामान घर में ही पड़े रहते हैं। इससे घन की कमी व आर्थिक नुकसान होता है और अत्याधिक खर्च भी बढ़ता है।

घर में नलों से पानी टपकना या नलकों को टाईट से बंद न करना जिस वजह से पानी टपकता रहता है। ये चीज भी वास्तुदोष पैदा करती है। जिससे गंभीन नुकसान होता है। नल से पानी टपकना यानि धीरे-धीरे पैसों का खर्च होना। इसलिए नलों को टाइट करके रखें।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


money, home remedies, maa laxmi, money problem, Financial Stress

Mixed Bag

  • झुर्रियों को खत्म कर देती है ये क्रीम, रात को सोते समय लगाएंझुर्रियों को खत्म कर देती है ये क्रीम, रात को सोते समय लगाएं
    महिलाओं में झुर्रियों की समस्या एक आम समस्या है, जिससे वे अक्सर परेशान रहती हैं। झुर्रियां त्वचा पर पड़ने वाली रेखाएं और सिलवटें होती हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी हो सकती हैं। झुर्रियों के कारण त्वचा की लोच और चमक कम हो जाती है, जिससे महिलाएं अपनी उम्र से अधिक उम्र की दिखाई दे सकती हैं।झुर्रियों के कारणों में सूर्य की हानिकारक किरणें, तनाव, धूम्रपान, खराब आहार और जीवनशैली शामिल हैं। कुछ तरीकों से झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है।...
  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयारजन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार
    जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाना एक पारंपरिक और प्रिय परंपरा है। भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत......
  • चेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीनचेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीन
    चेहरे पर जमा हो गई गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। जब हम अपने चेहरे को नियमित रूप से नहीं धोते हैं या सही तरीके......
  • डैंड्रफ के लिए घरेलू तरीके का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी प्रॉब्लमडैंड्रफ के लिए घरेलू तरीके का करें इस्तेमाल, जड़ से खत्म हो जाएगी प्रॉब्लम
    बालों में डैंड्रफ एक आम समस्या है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। डैंड्रफ के कारण बालों में खुजली, रूसी और जलन हो सकती है, जिससे बालों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए कई तरीके हैं, जैसे कि एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग करना, बालों को नियमित रूप से धोना और त्वचा को मॉइस्चराइज करना। डैंड्रफ की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बालों की समस्याओं को बढ़ा सकती है और आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकती है।...

Ifairer