1 of 1 parts

बोल्ड लिप्स का जमाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2013

बोल्ड लिप्स का जमाना
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो आप बोल्ड लिप कलर्स को अपना सकती हैं इन बोल्ड लिप कलर्स में आप अपनी पर्सनैलिटी को काफी अटै्रक्टिव बना सकती हैं। यह इंडोवैस्टर्न व वैस्टर्न ड्रैस के साथ बोल्ड लिप कलर बहुत जंचते हैं, इंडोवैस्टर्न डै्रसेज में आप साडी या वौल्यूम लहंगे के साथ भी बोल्ड लिप कलर ट्राई सकती हैं। शौट्र्स, स्कर्ट, जैसी वैस्टर्न डै्रसेज के साथ बोल्ड लिप कलर लगाने से आप का बोल्ड लुक खूब जंचेगा।

ईवनिंग पार्टी बोल्ड पि कलर बहुत ज्यादा डार्क होते हैं, इसलिए दिन की पार्टी में ज्यादा अच्छे नहीं लगते। ईवनिंग में डार्क मेकअप किया जाता है, इसलिए इन कलर्स को दिन के बजाय रात में लगाने से ज्यादा ग्रेस आता है।

लिप लाइनर बोल्ड लिप कलर के साथ मर्जिन लिप लाइनर यूज करें। लिप लाइनर का शेड बोल्ड लिप करल से एक पौइंट ज्यादा लेना चाहिए। इससे लिप्स की शेप उभर का आती है। होंठों पर लिप कलर ज्यादा समय तक टिका रहे इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर मिनरल या सिलिकौन फाउंडेशन लगा लें। बाद में लिपस्टिक फिल करें। बोल्ड लिप कलर में कैमिकल ज्यादा होते हैं, ऎसे में मिनरल या सिलिकौन फाउंडेशन लगाने से साइड इफैक्ट भी नहीं होता।

Mixed Bag

Ifairer