बर्थ डे स्पेशल:फिल्मों तो कम लेकिन अफेयर्स में माहिर  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2016
    जानते हैं कृति के बैकग्राउंड के बारे में-:
        
        जानते हैं कृति के बैकग्राउंड के बारे में-:		 
		 
		कृति
 सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता राहुल 
सेनन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यायल में 
एक एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी हैं। उनकी एक बहन भी है जिनका नाम नुपुर है। 
वह अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.पुरम से की थी। तथा 
उन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा से बैचलर ऑफ 
टेक्नोलॉजी की डिग्री भी हासिल हुई है।