1 of 1 parts

भाई-बहन के प्यार उत्सव भैया दूज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Nov, 2012

भाई-बहन के प्यार उत्सव भैया दूज
दीपावली के पांच दिन चलने वाले महोत्सव में शामिल है भाई दूज उत्सव। भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। हिंदू समाज में भाई-बहन के अमर प्रेम के दो ही त्यौहार हैं। पहला है रक्षा बंधन जो श्रावण मास की पूर्णिमा को आता है तथा दूसरा है भाई दूज जो दीपावली के तीसरे दिन आता है।
परम्परा है कि रक्षाबंधन वाले दिन भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देकर उपहार देता है और भाई दूज वाले दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर, उपहार देकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है।
रक्षा बंधन वाले दिन भाई के घर तो, भाई दूज वाले दिन बहन के घर भोजन करना अति शुभ फलदाई होता है।
भाई को दें उपहार- भाई का प्रेम है सबसे अलग। बहन के प्रति बचपन से ही चिंतित रहने वाले भाई के प्रति प्रेम प्रकट करने का इससे अच्छा अवसर दूसरा नहीं।
जितना महत्व रक्षा बंधन को दिया जाता है उतना ही महत्व भाई दूज को भी दिया जाना चाहिए। बहना को चाहिए कि भाई को अपने घर बुलाकर उसे भोजन कराएं तथा छोटा-सा ही सही, पर उपहार जरूर दें। उपहार से भाई को खुशी मिलेगी।

Mixed Bag

Ifairer