इवेंट मैनेजमेंट में केरियर बनाना है बेस्ट ऑप्शन 	 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2013
    कई हस्तिायों से मिलने का मौका
        
        कई हस्तिायों से मिलने का मौका
इवेंट मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में इवेंट मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशनशिप तथा स्पॉन्सरशिप, को-ऑर्डिनेशन, प्लानिंग, टीम रिलेशनशिप, टीम मैनेजमेंट से संबंधित नियम तथा लेखा-जोखा रखने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम के दौरान फिल्म अवार्ड समारोह, फैशन शो, प्रदर्शनी तथा कॉरपोरेट इवेंट्स इत्यादि बडे समारोह के लिए काम करने का सुनहरा मौका भी मिलता है। जनसंपर्क और संयोजन के हुनर वाले स्त्रातक इससे जुड सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले अनेक संस्थान कई तरह के एडवांस डिप्लोमा, पार्टटाइम कोर्सेज, स्त्रातक तथा परास्त्रातक की डिग्री प्रदान करते हैं।