1 of 1 parts

परीक्षा से पहले यूं करें तैयारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2012

परीक्षा से पहले यूं करें तैयारी
परीक्षा देने के दौरान खुद को संयमित रखें। एक- एक निर्देश और सवालों को धैर्य पूर्वक पढें, फिर उसे हल करें। पहले उन सवालों को हल करें जो आसान लगते हों और फिर कठिन प्रश्नों को हल करने में समय दें। यदि आपने शुरू में ही कठिन प्रश्नों को हल करने में अपना समय लगा दिया तो आखिरी वक्त में हडबडी हो जाने से आसान सवालों को भी गलत कर बैठेंगे
एग्जाम
प्रबंधन का कोर्स पिछले कुछ दशकों से अधिकतर छात्रों को लुभा रहा है। यही कारण है कि इससे संबंधित परीक्षा में हर साल परीक्षार्थियों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है। चाहे वह कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) हो या फिर मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (मैट)। इनके अलावा भी कई प्रबंधन संस्थान अपने स्तर पर एडमिशन टेस्ट लेते हैं। इस बार करीब 2.14 लाख परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही इस बार देश के सभी 13 भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के अलावा कुल 172 बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान अपने यहां छात्रों को एडमिशन कैट के स्कोर के आधार पर देंगे। कैट-2012 में दो सेक्शन होंगे, क्टिटेटिव एबिलिटी व डाटा इंटरप्रिटेशन और वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग। प्रत्येक सेक्शन में 30 सवाल होंगे और उन्हें 70 मिनट में हल करना है।
टेस्ट शुरू होने से पहले 15 मिनट का टय़ूटोरियल मुहैया कराया जाएगा। यह परीक्षा दो सेशन यानी सुबह और दोपहर में होंगी। परीक्षा के टिप्स छात्रों के लिए बेहतर यही होगा कि वह पहले सप्ताह में ही कैट एग्जाम देने की स्ट्रेटेजी बनाएं। हालांकि कोशिश करें कि शुरू के एक-दो दिन परीक्षा में न बैठें। चूंकि अब नया कुछ भी पढने का समय नहीं है, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा में जाने से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर प्रैक्टिस जरूर कर लें। मॉक टेस्ट के दौरान आप यही सोचें कि आप फाइनल परीक्षा दे रहे हैं। यदि आप पहले से ऑनलाइन टेस्ट से फैमिलियर रहेंगे तो आपको परीक्षा देते वक्त परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। मॉक टेस्ट देते समय पिछले सालों में आए कैट प्रश्न-पत्रों की प्रैक्टिस जरूर करें। परीक्षा देने जाने से पहले इग्जाम पैटर्न को पूरी तरह से समझ लें। साथ ही इसके सभी सेक्शंस पर ध्यान दें, जिससे कहीं भी किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे।
चूंकि क्टिटेटिव एबिलिटी व डाटा इंटरप्रिटेशन और वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न होंगे, इसलिए इससे जुडे बारीक मामलों को ध्यान में रखें जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में आमतौर पर कॉम्प्रिहेंशन आधारित सवाल होते हैं। इसमें तीन-चार पैराग्राफ होते हैं, और सभी से जुडे कुछ प्रश्न होते हैं। इसलिए प्रत्येक पैराग्राफ को ध्यान से पढें क्योंकि सभी सवाल के उत्तर इन्हीं पैराग्राफ की पंक्तियों में होते हैं। पैसेज सरीखे सवालों को पहले हल करें। डेटा इंटरप्रिटेशन के खंड में भी ग्राफ अथवा टेबल के प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्हें अंतिम समय के लिए न छोडें। परीक्षा के दौरान जो आसान सवाल है, उन्हें हल करें। बात में कठिन प्रश्नों को हल करने में समय दें। वर्बल रीजनिंग में पैरा जंबल्स और लाइन पूरा करने से संबंधित सवाल होते हैं।
इसलिए इनसे संबंधित सवालों पर अधिक फोकस करने की जरूरत होती है। यदि आपने उस लाइन को देखते ही समझ लिया कि वह क्या है तो उसका जवाब देना आसान हो जाएगा। गणित से जुडे सवालों को हल करने के दौरान अधिक सर्तकता बरतें क्योंकि यदि आपका कैलकुलेशन सही रहा तो फिर पूरे अंक मिलेंगे और यदि कही गलत कैलकुलेशन हो गया तो एक ओर जहां आपका बहुमूल्य समय जाया होगा वहीं अंक तो कटेंगे ही। अकसर देखा जाता है कि छात्रों की व्यग्रता अंतिम दिनों में बढ जाती है। इस चक्कर में वे खुद पर धैर्य नहीं रख पाते। इससे उनमें आत्मविश्वास में कमी आती है। समय की अहमियत पर जरूर समझें। तैयारी से लेकर परीक्षा भवन तक अपना समय प्रबंधन सटीक रखें।

Most Popular

Mixed Bag

News

рдж рдЬрд░реНрдиреА рдСрдл рд╡реБрдорди рдЗрди рд╕рд┐рдиреЗрдорд╛- рдорд╛рдзреБрд░реА рджреАрдХреНрд╖рд┐рдд рдФрд░ рдЧреБрдиреАрдд рдореЛрдВрдЧрд╛ рд╕рдВрдЧ рдЦрд╛рд╕ рдмрд╛рддрдЪреАрдд
рдж рдЬрд░реНрдиреА рдСрдл рд╡реБрдорди рдЗрди рд╕рд┐рдиреЗрдорд╛- рдорд╛рдзреБрд░реА рджреАрдХреНрд╖рд┐рдд рдФрд░ рдЧреБрдиреАрдд рдореЛрдВрдЧрд╛ рд╕рдВрдЧ рдЦрд╛рд╕ рдмрд╛рддрдЪреАрдд

Ifairer