1 of 1 parts

सिर्फ सलाद के रूप में काम नहीं आता चुकंदर, चेहरे की सुन्दरता में आता है निखार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2023

सिर्फ सलाद के रूप में काम नहीं आता चुकंदर, चेहरे की सुन्दरता में आता है निखार
चुंकदर सिर्फ सलाद या सब्जी खाने के काम मे नहीं आता है बल्कि यह आपकी चेहरे की रूखी सुखी त्वचा की देखभाल के लिए भी आवश्यक है। लाल दिखने वाला यह चुंकदर सेहत के लिए फायदेमंद होता है। चुकंदर मे काफी मात्रा मे लोह, विटामिन, और खनिज पाया जाता है। जो हीमोग्लोबिन को बढ़ता है और रक्त को साफ़ भी करता है। इसे चेहरे पर लगाने से गुलाब जैसा निखार आता है। यह सुंदरता को बढ़ने मे भी पीछे नहीं है। तो आइये जाने की किस तरह यह आपकी सुंदरता को बढ़ाता है.......

1. त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए चुकंदर का मास्क सबसे अच्छा उपाय है। इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी मे 5 चम्मच चुकंदर का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाए सुख जाने पर थोड़े- थोड़े पानी के छींटे मारे फिर उसके बाद इसे हल्के हाथ से मसाज करे।

2. आँखों के काले घेरे को हटने के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच चुकंदर के रस मे बादाम तेल की 4-5 बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाए और हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करे। और बाद मे ठंडे पानी से मुंह धो ले।

3. चुकंदर के जूस को आधे घंटे के लिए फीर्ज मे रख दे। गाढ़ा होने पर रात के समय इसे अपने होठो पर लगाए। इससे होठो के बार बार सूखने समस्या से छुटकारा मिलेगा।

4. 1 चम्मच बेसन मे चुकंदर का रस और दही मिलाये। इस मास्क को गर्दन और चेहरे पर लगाए। मास्क को आधे घंटे लगा रहने दे और हल्के गुनगुने पानी से मुहं धो ले। इससे त्वचा मे रंगत और निखार आएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Beetroot,beauty

Mixed Bag

  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • आपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहतआपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहत
    मेहंदी एक प्राकृतिक रंग है जो त्वचा और बालों को रंगने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि मेहंदी अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित......
  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...

News

जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने

Ifairer