1 of 1 parts

खूबसूरत बालों का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Nov, 2012

खूबसूरत बालों का राज
नारी की खूबसूरती में बालों की अहम भूमिका होती है। स्वस्थ, लम्बे, घने व चमकदार बाल सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं। प्रदूषण, धूल, तेज धूप आदि बालों को नुकसानदायक होती है। इसलिए ऎसे नुस्खे अपनाइए जिससे आप अपने बालों को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाए रख सकती हैं।
बेस्ट ब्रांड का कंघा उपयोग करें
अच्छी `ालिटी का राउंड टूथ कंघा खरीदें। नुकीले बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। कंघे को हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी में साबुन से धोना चाहिए।
बालों को रिन्स करें
बालों को शैम्पू करने के बाद तौलिए से पोछ लें। 1 बडे चम्मच दही में दो बडे चम्मच मेयोनीज मिलाकर इस मिश्रण को बालों में लगाएं। 10-12 मिनट बाद बालों को रिन्स कर लें।
बालों में दही लगाएं
मेंहदी में 2 चम्मच आंवला और शिकाकाइर पाउडर मिलाकर गर्म पानी में रातभर भिगो दें। अगल दिन इस मिश्रण को दही में मिलाकर बालों में लगाएं।
प्रदूषण कसे बचाएं
तेज धूप एवं धूल-मिट्टी बालों को कमजोर बनाती है। धूप में जाने से पहले हमेशा स्कार्फ से बालों को कवर करके निकलें।
हेयर पैक का यूज करें
आमतौर पर हेयर पैक के लिए सभी मेंहदी लगा लेते हैं जो गलत है। बाल के अनुसार हेयर पैक का यूज करना चाहिय।
गर्म पानी से बचें
सर्दियों में अक्सर हम बालों को धोने के लिए गर्म पानी का यूज करते हैं जो बालों को डैमेज करते हैं। बालों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

Mixed Bag

Ifairer