By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2013
स्मार्ट आइडियाज
बालों की सही देखभाल के लिए आप टिप्स आजमाएं। बालों को संवारने के लिए मोटे दांत वाली कंघी का यूज करें। पतले दांत वाली कंघी का प्रयोग करनेसे बालों की जडों पर जोर पडता है। बहुत टाइट चोटी ना बांधें, टाइट चोटी बांधने से खिंचाव के कारण बालों की जडें कमजोर हो जाती हैं। बालों में रूसी हो तो तुरन्त उसका इलाज कराएं, क्योंकि रूसी के कारण बाल तेजी से झडते हैं। गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज ना करें। बालों को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं, हेयर ड्रायर बालों की जडों को कमजोर बना देता है। कोई भी हेयर ट्रीटमेंट अच्छे एवं टे्रंड डमेंटोलॉजिस्ट की निगरानी में ही करवाएं।