सावन में लगे खूबसूरत मेहंदी 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 July, 2017
    
        
        बदलते युग और ध्वस्त होती परंपराएं इस बात की प्रतीक हैं कि आजकल कुशल और 
पेशेवर कारीगरों से मेहंदी लगवाना भी हमारी तहजीब में शामिल होने जैसा हो 
गया है। जहां मेहंदी लगाने का काम कुछ घंटों में बडी आसानी से निबट जाया 
करता था, वहीं अब दुल्हन की मेहंदी पर 6-7 घंटे तक का समय मेहंदी को कीमती 
श्रृंगार का रूप प्रदान करता है। इस कारण घर की चारदीवारी के भीतर मेहंदी 
रचाने की यह रस्म आजकल पूरी तरह से ब्यूटीपार्लरों के हाथों में चली गई है।
#वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!