WPL : मुंबई इंडियंस की 11 रन से हार, एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंची गुजरात जायंट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jan, 2026
वडोदरा। गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 19वें मुकाबले को 11 रन से अपने नाम किया। बीसीए स्टेडियम में इस जीत के साथ जायंट्स ने 3 फरवरी को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए। बेथ मूनी ने सोफी डिवाइन के साथ पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। मूनी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद सोफी डिवाइन ने अनुष्का शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। अनुष्का 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 33 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि डिवाइन ने 21 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।
कप्तान एश्ले गार्डनर ने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रन जुटाते हुए टीम को 142 के स्कोर तक पहुंचाया। गार्डनर 28 गेंदों में 8 बाउंड्री के साथ 46 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि वेयरहैम 26 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।
विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि शबनीम इस्माइल और नैट साइवर-ब्रंट ने 1-1 विकेट निकाला। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।
सजीवन सजना ने हेली मैथ्यूज के साथ 4.3 ओवरों में 23 रन की साझेदारी की, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम ने 37 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 45 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। अमेलिया 16 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन जुटाकर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया।
अमनजोत ने 12 गेंदों में 13 रन की पारी खेली।
अंतिम ओवरों में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ बाउंड्री लगाईं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हरमनप्रीत 48 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहीं। विपक्षी खेमे से सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि काशवी गौतम, राजेश्वरी गायकवाड़ और एश्ले गार्डरन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
-आईएएनएस
क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे
5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...