बिंदी है सदाबहार 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2017
    बिंदी का बदलता स्टाइल
        
        बिंदी का बदलता स्टाइल		 
		 
		आज
 माथे पर चमकती बिंदियां महज सुहाग चिन्ह नहीं, बल्कि फैशन स्टेटमेंट के 
रूप में बदल गई है। आज मार्केट में विभिन्न स्टाइल की बिंदियां जैसे-नग 
जडित, डायमंड एनक्रस्टेड, पर्ल स्टडेड, क्रिस्टल, स्टोन और कुंदन जडी 
मीनकारी और गोल्ड प्लेटेड बिंदिया मौजूद हैं, जो खूबसूरती को संवारने में 
अह्म भूमिका निभाती है। इतना ही नहीं इन बिंदियों का यूज सिर्फ माथे की 
शोभा बढाने के लिए नहीं बल्कि बॉडी के विभिन्न अंगों को संवारने के लिए भी 
किया जाता है। फिर चाहे आंखों की खूबसूरती बढाना हो या नाखूनों व नाभि को 
सजाना हो आदि, हर जगह बिंदी का यूज फंकी लुक के लिए किया जाता है।
-> क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार