साल 2017 में बी-टाऊन दीवास ने अपने स्टाइल से करा निराश 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2017
   
        
        फैशन वल्र्ड हो या बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को फैशन आईकॉन कहा जाता है 
लेकिन सोनम भी कभी-कभी अपने हमें निराश ही कर देती हैं, अब इस तस्वीर में 
देख लीजिए, सोनम कपूर अपनी क्लोदिंग लाइन रेशन के लॉन्च के दौरान सोनम कपूर
 खराब मेकअप का शिकार बनीं। इन्होंने अपनी स्किन टोन से कंसीलर लाइट चुना 
और साथ ही इसे सही तरीके से ब्लेंड भी नहीं किया। अब हम तो यहीं कहेंगे की 
सोनम कपूर को इस इवेंट पर आने की बहुत जल्द होगी।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके