2016 में मोदी और नोटबंदी पर भारी पडी करीना कपूर खान 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2016
   
        
        साल 2016 में बॉलीवुड गलियारों में चर्चा जोरों पर थी कि बेगम करीना कपूर 
खान प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप साफ देखा जा रहा है। यदि वे 
प्रेग्नेंट नहीं है तो इस तरह की चर्चाओं के लिए इन्हीं कपडों को दोष दिया 
जाएगा, जो करीना ने इस इवेंट के दौरान पहनें हैं। एक लखनऊ इवेंट के दौरान 
भी किसे ने करीना सवाल किया कि क्या वे प्रेग्नेंट हैं तो करीना ने इस सवाल
 का जवाब बडे ही घूमा-फिरा कर दिया। हालांकि उनके प्रेंग्नेंट होने की महज 
अटकलें हो सकती हैं। लेकिन वहीं अभिनेता सैफ अली खान ने उन अफवाहों को 
खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उनकी पत्नी करीना कपूर खान गर्भवती 
है। इसी साल जुलाई में सैफ ने करीना कपूर के गर्भवती होन की घोषण की थी। 
-> क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे