ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म जटाधारा ने आध्यात्मिक भव्यता के साथ रिलीज़ किया अपना पहला दिव्य ट्रैक सोल ऑफ जटाधारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 , 2025

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा एक महाकाव्यात्मक स्पेक्टेकल जटाधारा के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। टीज़र, पोस्टर्स से लेकर 7 नवंबर 2025 की रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट तक, दर्शकों में फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा अब आगे क्या सरप्राइज़ लेकर आएंगे, और इसी उम्मीदों को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हुए मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक सोल ऑफ जटाधारा लॉन्च कर दिया है।
सोल ऑफ जटाधारा फिल्म का परफेक्ट टोन सेट करता है। पारंपरिक संगीत और दिव्यता के मिश्रण से यह गीत हमें जटाधारा की आत्मा और उसकी दुनिया में ले जाता है। इसके बीट्स बेहद प्रभावशाली हैं, गाना फिल्म की टोनैलिटी से पूरी तरह मेल खाता है और शुरुआत में गूंजते ॐ नमः शिवाय का मंत्र गहरी आध्यात्मिक अनुभूति कराते हैं।
सोल ऑफ जटाधारा के साथ अब प्रमोशन्स भी ज़ोर-शोर से शुरू हो गए हैं और यह दमदार ऑडियो झलक दर्शकों में पहले से ही सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीदें जगाने लगी है। राजीव राज द्वारा कंपोज़ और गाया गया यह ट्रैक रॉ एनर्जी और आध्यात्मिक गहराई लिए हुए है, जो फिल्म के सार को बखूबी दर्शाता है।
जटाधारा में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला, सुबलेखा सुधाकर और कई कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म अच्छाई बनाम बुराई, रोशनी बनाम अंधकार और मानव इच्छाशक्ति बनाम ब्रह्मांडीय नियति की अविस्मरणीय टक्कर का वादा करती है।
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा प्रस्तुत जटाधारा का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, वहीं क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। फिल्म का दमदार संगीत ज़ी म्यूज़िक को द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
गौरतलब है कि जटाधारा 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु, दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी!
काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
वक्ष का मनचाहा आकार पाएं