WPL : आरसीबी से मिली निराशाजनक हार, गुजरात की कप्तान ने छूटे कैच पर अफसोस जताया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2026
वडोदरा। गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 61 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर इस हार से निराश दिखीं। उन्होंने छूटे मौकों और कैच को हार का कारण बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम को जल्द से जल्द एकजुट होकर शेष दो मैच जीतने होंगे।
आरसीबी के हाथों करारी हार के बाद गार्डनर ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है। जब आप कैच छोड़ते हैं और वे रन बनाते, ये वे छोटे-छोटे पल हैं जिनमें हम अभी जीत नहीं पा रहे हैं। हमें आखिरी दो मैच जीतने होंगे, लेकिन यह निराशाजनक है। आपको लड़ना होगा। इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो एक अच्छी बात है, लेकिन हार के बाद यहां खड़े होना अच्छा नहीं है।
अपनी नजरिए के बारे में बताते हुए, जायंट्स की कप्तान ने कहा कि पिच की असंगत उछाल ने उनकी योजनाओं को प्रभावित किया, और उन्होंने स्मृति मंधाना के खिलाफ खुद को एक बेहतर मैच-अप मानते हुए उन्हें लाइन के पार खेलने के लिए उकसाया।
उन्होंने कहा, हमें पता था कि हमें विकेट का फायदा उठाना है। बाउंस जरूरी नहीं कि सही हो। उछाल असंगत था। मैं स्मृति के खिलाफ एक अच्छा मैचअप हूं। बस उनसे लाइन के पार खेलने के लिए कह रही थी, यह जानते हुए कि वह विकेट के स्क्वायर पर अच्छी हैं।
बीसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इस टीम के लिए गौतमी नाइक ने सर्वाधिक 73 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने 27 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से काशवी गौतम और एश्ले गार्डनर ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं।
इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी।
इस टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि अनुष्का शर्मा ने 18 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से सयाली ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि नादिन डी क्लार्क ने 2 विकेट निकाले। इस जीत के साथ आरसीबी ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। -आईएएनएस
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...