महिला पॉलिटिक्सः मुंबई का मेयर कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी : सना मलिक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2025

महिला पॉलिटिक्सः  मुंबई का मेयर कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी : सना मलिक
मुंबई। एनसीपी विधायक सना मलिक ने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने हिजाब वाली महिला के महापौर बनने की संभावना की बात कही है। एनसीपी विधायक सना मलिक ने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, जिसमें चुनाव लड़ने और चुने जाने का अधिकार भी शामिल है। 

उन्‍होंने कहा कि मुंबई का मेयर कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई का मेयर किसी धार्मिक पहचान या पहनावे के आधार पर नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि चाहे मेयर हिजाब पहनने वाली महिला हो या बिना हिजाब वाली महिला हो या कोई पुरुष, अंतिम फैसला जनता के हाथ में है और आने वाले समय में यह स्पष्ट हो जाएगा कि लोग किसे चुनते हैं। 

सना मलिक ने कहा कि जहां जानबूझकर इस तरह के विवाद खड़े किए जाते हैं, वहीं एक मुस्लिम महिला होने के नाते वह यह कहना चाहती हैं कि अगर जनता किसी हिजाब पहनने वाली महिला को मेयर के रूप में चुनती है, तो वह पूरी ताकत और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं पूरी तरह सक्षम हैं और उन्हें किसी भी पद के लिए कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। 

एनसीपी विधायक ने आगे कहा कि हर राजनीतिक दल और व्यक्ति अपनी-अपनी विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ता है, जबकि एनसीपी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि अंततः जनता ही सर्वोपरि है और वही यह तय करती है कि किसे चुना जाए। धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि जनता के हित और विकास को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। 

बीएमसी चुनावों को लेकर सना मलिक ने बताया कि एनसीपी की ओर से गठित कमेटी पिछले डेढ़ महीने से लगातार संभावित उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर रही है। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों का सर्वे कराया गया, उनकी पृष्ठभूमि की जांच की गई और जमीनी स्तर की रिपोर्ट तैयार की गई। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर पार्टी टिकट वितरण का फैसला कर रही है, ताकि मजबूत और योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा सके। 

उन्होंने जानकारी दी कि एनसीपी ने बीएमसी चुनावों के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है और पार्टी मुंबई में अकेले चुनाव लड़ेगी। पहली सूची में 37 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और उनके एबी फॉर्म भी जमा कर दिए गए हैं। सना मलिक ने बताया कि दूसरी और तीसरी सूची को लेकर काम जारी है और दूसरी सूची लगभग तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में एनसीपी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी। -आईएएनएस

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Health Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतराHealth Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतरा
    विज्ञान के अनुसार, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से कमर दर्द, गर्दन और कंधों में तनाव, स्पॉन्डिलाइटिस और रीढ़ की हड्डी की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसे टेक नेक या स्मार्टफोन सिंड्रोम भी कहा जाता है। जब हम लंबे समय तक फोन को झुककर देखते हैं, तो हमारी रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द और हड्डियों की कमजोरी तक हो सकती है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer