सुरक्षित सिनेमा क्या है : आयुष्मान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2019

सुरक्षित सिनेमा क्या है : आयुष्मान
मुंबई। ‘विक्की डोनर’ के साथ शुरुआत में ही अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी हाल ही में आई फिल्म ‘आटिर्कल 15’ की सफलता से बेहद खुश हैं।
 
अपनी अगली फिल्म में एक आदमी से रोमांस करने के लिए तैयार ट्रेंड ब्रेकर अभिनेता ने पूछा, ‘‘सुरक्षित फिल्म क्या है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने केरियर के वर्तमान फेज को एंजॉय कर रहा हूं और इसको लेकर मेरे ऊपर किसी प्रकार का प्रेशर नहीं है क्योंकि मैं वह फिल्में कर रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं। अपने अभिनय के जरिए उन कहानियों को दिखा रहा हूं, जिनका दिखाए जाना जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा उन लोगों को क्लटर-ब्रेकिंग सिनेमा दे पाऊंगा, जो बॉक्स ऑफिस को प्यार करते हैं।’’

34 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि लोगों ने उन्हें अच्छी सामग्री के साथ पहचानना शुरू कर दिया है और पब्लिक अब यह देखना चाह रही है कि वह आगे क्या करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में कभी सुरक्षित कहानी नहीं चुनी और सच में मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एक सुरक्षित सिनेमा क्या होता है। मैं कुछ नया करने के लिए हमेशा जोखिम लेता हूं क्योंकि मुझे कहानी को देखकर पता चल जाता है कि यह अच्छी है और लोग इसके लिए थिएटर में आना पसंद करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग केवल अच्छे कॉन्टेंट को देखना पसंद करते हैं।’’

अब उनकी चार अलग-अलग तरह की फिल्में आने वाली हैं। इनमें- ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘गुलाबो सीताबो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (एक समलैंगिक किरदार) में वह अभिनय करते नजर आएंगे।

(आईएएनएस)

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • आपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहतआपको भी मेहंदी से हो जाती है एलर्जी, तो इन तरीकों से मिलेगी राहत
    मेहंदी एक प्राकृतिक रंग है जो त्वचा और बालों को रंगने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि मेहंदी अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित......
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...

Ifairer