वनडे में वापसी करना चाहता हूं : रहाणे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 July, 2020

वनडे में वापसी करना चाहता हूं : रहाणे
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वनडे क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई है और कहा है कि टीम की जरूरतों के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। रहाणे इससे पहले वनडे में ओपनिंग और मध्यक्रम, दोनों में भारत के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं। लेकिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2018 में टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से ही वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं।

रहाणे ने क्रिकइंफो के क्रिकेटबाजी कार्यक्रम में कहा,  मैंने हमेशा ओपनिंग में (वनडे में) बल्लेबाजी का आनंद लिया है। लेकिन अगर नंबर मुझे नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो कोई दिक्कत नहीं है। यह ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने दोनों स्थान पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है।

उन्होंने कहा, एक बार जब आप नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने लगते हैं तो फिर पारी की शुरूआत करना मुश्किल होता है। क्रम को लेकर कहना मुश्किल है। लेकिल मुझे लगता है कि मैं बतौर ओपनर और नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं।

31 वर्षीय रहाणे ने भारत के लिए अब तक 90 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2962 रन बनाए हैं। इनमें से उन्हें 87 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उन्होंने इसमें तीन शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं।

रहाणे ने कहा, मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं वनडे में वापसी करना चाहता हूं। लेकिन मुझे पता नहीं है कि कब मौका मिलेगा। मानसिक रूप से मैं तीनों प्रारुपों में खेलन के लिए तैयार हूं। यह सबकुछ खुद के साथ सकारात्मक रहने और अपनी योग्यता के साथ सकारात्मक रहने का है।  (आईएएनएस)

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • धनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियमधनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियम
    धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है, और इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है ...
  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...

Ifairer