प्रदूषण के सवाल पर सदन से वॉकआउट, आप ने सरकार का किया घेराव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2026

प्रदूषण के सवाल पर सदन से वॉकआउट, आप ने सरकार का किया घेराव
नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार गंभीर होते प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि प्रदूषण जैसे अहम जनहित के सवाल पर चर्चा से बचने के लिए सरकार सदन छोड़कर भाग गई। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और सरकार से एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को लेकर स्पष्ट जवाब मांगा। 

आप का आरोप है कि जैसे ही विपक्ष ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग उठाई, तो सत्ता पक्ष ने चर्चा से बचने के लिए वॉकआउट कर दिया। इस पर आतिशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के संसदीय इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ है जब सत्ता पक्ष ने विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिर सदन छोड़कर चला गया। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि सरकार के पास प्रदूषण पर जनता को देने के लिए कोई ठोस जवाब नहीं है। 

आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है। छोटे-छोटे बच्चे स्टेरॉइड और इन्हेलर के सहारे सांस ले रहे हैं, बुजुर्गों की जान पर बन आई है और एम्स समेत बड़े अस्पतालों में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के मरीजों से बिस्तर भरे पड़े हैं। इसके बावजूद सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ ड्रामेबाजी कर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने एक्यूआई मॉनिटरों से छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली और देश ने देखा है कि किस तरह एक्यूआई मॉनिटरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि आंकड़ों को कम दिखाया जा सके, जबकि हकीकत यह है कि प्रदूषण के कारण लोगों की जान जा रही है। 

आप ने मांग की कि इस तरह की दिखावटी कार्रवाई बंद की जाए और प्रदूषण पर तत्काल गंभीर चर्चा कर ठोस समाधान निकाला जाए। आतिशी ने हाल ही में हुए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि जब दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिल्ली आए और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उनके साथ मंच पर मौजूद थीं, तब एक्यूआई-एक्यूआई के नारे लगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सामने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति है और यह दिखाता है कि प्रदूषण का मुद्दा आम जनता के लिए कितना गंभीर हो चुका है। 

उन्होंने यह भी कहा कि पहले भाजपा पंजाब में पराली जलाने को प्रदूषण का कारण बताती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार के ही आंकड़े बता रहे हैं कि इस साल पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं न के बराबर हैं। इसके बावजूद दिल्ली की हालत बदतर है, जिससे साफ है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर भी प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में विफल रही हैं। आम आदमी पार्टी ने दो टूक कहा कि सत्ता पक्ष को राजनीति छोड़कर दिल्ली के सबसे जरूरी मुद्दे प्रदूषण पर सदन में जवाब देना होगा। आप विधायकों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। -आईएएनएस

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

  • Home Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभHome Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभ
    उत्तराखंड और दक्षिण भारत में कुलथी की दाल की पैदावार होती है और ये वहां की थाली का मुख्य आहार भी है। इसे हॉर्स ग्राम भी कहते हैं। आयुर्वेद में साधारण सी दिखने वाली दाल को औषधियों गुणों से भरपूर माना जाता है और सर्दियों में इसका सेवन बहुत लाभकारी माना गया है। कुलथी की दाल की तासीर गर्म होती है, और ये वात और कफ को भी संतुलित करने में मदद करती है। तो चलिए, आज आपको कुलथी की दाल के सेवन के फायदे बताते हैं।...
  • Health Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधानHealth Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधान
    मौसम में परिवर्तन का सीधा असर मानव शरीर पर पड़ता है और शरीर की नसें संकुचित होने लगती हैं। ठंड की वजह से फेफड़ों में भी संकुचन बढ़ जाता है और सर्द हवा छाती में कफ की वृद्धि कर देती है, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी, बोलने में परेशानी और सीने में खिंचाव भी महसूस होता है। ये सभी छाती में जकड़ने के लक्षण हैं, जो बड़े से लेकर बच्चों तक को परेशान करते हैं।...
  • Moms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीकेMoms & Baby Care : पीरियड के दर्द में आराम पाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके
    गर्म सिकाई सबसे पुराना और आसान तरीका है। एक गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड को पेट के निचले हिस्से पर रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। इससे मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।...
  • Health Tips : वजन घटाना हो या बाल बचाना, कद्दू के बीज करेंगे कमाल, जानिए फायदेHealth Tips : वजन घटाना हो या बाल बचाना, कद्दू के बीज करेंगे कमाल, जानिए फायदे
    सबसे पहले बात करते हैं वजन घटाने की। कद्दू के बीजों में प्रोटीन और फाइबर दोनों अच्छी मात्रा में होते हैं। जब आप इन्हें खाते हैं तो पेट देर तक भरा रहता है और बार-बार भूख नहीं लगती। इससे ओवरईटिंग की आदत धीरे-धीरे कम हो जाती है।...

Ifairer