एस. एन श्रीवास्तव संभालेंगे दिल्ली पुलिस की कमान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Feb, 2020

नई दिल्ली। विशेष पुलिस आयुक्त (लां एंड ऑर्डर) एस. एन. श्रीवास्तव अब
दिल्ली पुलिस के प्रमुख के तौर पर कमान संभालेंगे। गृह मंत्रालय ने
श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी
किया है। यह आदेश एक मार्च से प्रभावी होगा। एजीएमयूटी कॉडर के 1985 बैच
के आईपीएस अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली में हिंसा की घटनाओं पर
लगाम लगाने के लिए चार दिन पहले विशेष पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।
वह इससे पहले जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात थे।
वर्तमान
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं
जिसके बाद श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस प्रमुख की कमान संभालेंगे। (आईएएनएस)
तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...