गड़बड़ व्यक्तित्व पर वेब सीरीज पेश करेंगी रवीना टंडन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jan, 2020

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन एक ऐसी वेब सीरीज का लेखन और निर्माण दोनों
करने वाली हैं, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर पर आधारित होगी। अभिनेत्री
इस परियोजना की मदद अपने घरेलू बैनर एए फिल्म्स के माध्यम से करेंगी। यह
वेब शो साइकॉलॉजिकल स्पेस पर आधारित है, जिसमें स्प्लिट पर्सनैलिटी की
धारणा पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी।
इस बारे में रवीना ने कहा, जिस
कहानी पर मैंने कड़ी मेहनत की है, उसे दुनिया के सामने लाने को लेकर मैं
काफी उत्साहित हूं। यह एक मनोरंजक कहानी है, जिसे मैंने खुद लिखा है, यह
दर्शकों को उनकी सीट के किनारे पर बिठाए रखेगा। कॉन्सेप्ट की बात करें तो
मैंने अब तक जितनी बार कोशिश की है, यह वेब सीरीज उनसे बहुत अलग है, इसलिए
मुझे आशा है कि लोगों को यह पसंद आएगा। (आईएएनएस)
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार