जब मैं काम कर रही होती हूं तब सबसे ज्यादा खुश होती हूं : रसिका दुग्गल
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2020
    

मुंबई। अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के जश्न से पहले
 काम को तवज्जो दिया और इसका उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता है क्योंकि वह 
सबसे ज्यादा खुश तभी होती हैं जब वह काम कर रही होती हैं। रसिका ने दिल्ली
 क्राइम के दूसरे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। यहां शुक्रवार को 
अपने वर्कशॉप के बाद वह अगले दिन से सीरीज के लिए शूटिंग शुरू करेंगी।
उन्होंने
 कहा, मैं सबसे ज्यादा खुश तब हूं जब मैं काम कर रही होती हूं। मैं वह कर 
रही हूं जो मुझे सबसे अधिक पसंद है और अपने जन्मदिन को मनाने का इससे बेहतर
 कोई और तरीका नहीं है। दिल्ली क्राइम एक परियोजना है जो कई मायनों में 
खास है। मैं इस बात से वाकई में बेहद खुश हूं कि अपने जन्मदिन के तुरंत बाद
 मैं दूसरे सीजन की शुरुआत कर रही हूं।
आउट ऑफ लव की यह 
अभिनेत्री लूटकेस, ए सूटेबल बॉय और  मिर्जापुर 2 जैसी परियोजनाओं के 
साथ रोमांचक और भिन्न किरदारों में वापस आने का भी वायदा करती हैं। 
(आईएएनएस)
हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज