ईंधन की कीमतों को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2021

ईंधन की कीमतों को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की हालत ऐसी है कि अगर कीमतें नहीं बढ़ाई जाती है तो यह बड़ी खबर बन जाती है। केरल के वायनाड से कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मोदी सरकार का विकास ऐसा है कि अगर किसी दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ती हैं तो यह एक बड़ी खबर बन जाती है।

उनका यह बयान देश भर में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर आया है।

शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 26-27 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जबकि डीजल की कीमतों में 28-30 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिससे महानगरों में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है जबकि डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

कांग्रेस पिछले कई महीनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र की आलोचना करती रही है। (आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer