अगले किरदार के लिए स्पेनिश सीख रहीं पायल घोष
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Feb, 2020

मुंबई। अभिनेत्री पायल घोष बॉलीवुड में अपने अगले किरदार को लेकर स्पेनिश
भाषा सीख रही हैं। उन्होंने कहा, मैं स्पेनिश भाषा सीख रही हूं और मुझे
इसकी पूरी प्रक्रिया पसंद आ रही है। स्पेनिश में हर भावना, हाव-भाव को अलग
तरह से पेश किया जाता है और यह काफी खुली भाषा है। यह खूबसूरत है और मुझे
आशा है कि मैं इसे अच्छे से सीख पाऊंगी।
साल 2017 में पटेल की
पंजाबी शादी में नजर आईं अभिनेत्री ने कहा, फिलहाल मैं फिल्म के बारे में
ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती, लेकिन मैं वादा करती हूं कि फिल्म काफी मजेदार
होने वाली है। (आईएएनएस)
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय