ईरान से बिजली खरीदेगा पाकिस्तान : गिलानी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ईरान से बिजली खरीदेगा पाकिस्तान : गिलानी
इस्लामाबाद। देश में ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने ईरान से 1100 मेगावाट बिजली खरीदने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने यह बात कही। समाचार पत्र डान के मुताबिक गिलानी ने ईरान के उपराष्ट्रपति जवद मोहम्मदीजादेह से इस बारे में चर्चा की। दोनों की मुलाकात चीन के बोआवो शहर में हुई। बिजली की आपूर्ति ईरान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में की जाएगी। गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी प़डोसी देशों से सौहाद्रüपूर्ण सम्बंध रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ईरान से तेल व गैस खरीदने की इच्छा रखता है। ज्ञात हो कि गिलानी बोआवो शहर में बोआवो फोरम फॉर एशिया (बीएफए) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer