संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे विपक्षी दल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2023

नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने मंगलवार को फैसला किया कि वो संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे, लेकिन अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग जारी रहेगी। जयराम रमेश ने ट्वीट किया, अधिकांश विपक्षी दलों ने आज से संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने का फैसला किया है और अडानी महामेगा घोटाले में जेपीसी के लिए अपनी मांग उठाना जारी रखेंगे।
संसद भवन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई बैठक में 15 दलों ने भाग लिया।
कांग्रेस के अलावा, डीएमके, सपा, राजद, जदयू, आप, माकपा, राकांपा, भाकपा समेत कई अन्य दल बैठक में शामिल हुए।
इससे पहले विपक्षी दलों ने संसद में गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।
--आईएएनएस
गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!
आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं