हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कोई नहीं : सहवाग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2019

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर कोई नहीं है। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ‘‘हार्दिक पांड्या के गेंद और बल्ले से प्रदर्शन के आस-पास कोई नहीं है। अगर कोई उनके करीब होता, जैसे बीसीसीआई ने थ्री डाइमेंशनल खिलाड़ी को चुना तो फिर पांड्या की वापसी टीम में नहीं होती।’’
हार्दिक इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने हाल में समाप्त हुए आईपीएल के 12वें सीजन के 15 मैचों में 402 रन बनाए थे।
हार्दिक ने फाइनल में खिताब जीतने के बाद कहा था, ‘‘ मैं इस सीजन अच्छा खेला हूं। लेकिन अब समय आगे बढऩे का है और मैं अब विश्व कप उठाना चाहता हूं।’’
(आईएएनएस)
परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार