मयंक यादव के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने की संभावना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Apr, 2024

मयंक यादव के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने की संभावना
लखनऊ । लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में स्पीड सेंसेशन मयंक यादव की वापसी की उम्मीद है।

श्रीधरन श्रीराम ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह अब गेंदबाजी कर रहे हैं और फिट दिख रहे हैं, लेकिन मैच से पहले हमारा अंतिम परीक्षण होगा, उसके बाद ही हम आरआर के खिलाफ उनकी भागीदारी पर फैसला करेंगे।

वह एक अद्भुत प्रतिभा है और जहां से वह आता है, वह अच्छी तरह से जानता है कि क्या करना है और क्या नहीं। उनकी लंबाई के मामले में जो गुणवत्ता है, वह इस सीजन के आईपीएल में दूसरों से कमतर नहीं है और उस गति के साथ, उनके खिलाफ शॉट खेलना बहुत कठिन है, और यही बात उन्हें विशेष बनाती है।

मयंक यादव ने अब तक तीन आईपीएल मैच खेले हैं और छह विकेट लिए हैं, पीबीकेएस और आरसीबी के खिलाफ तीन-तीन विकेट लिए हैं।

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यादव को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा, जहां उनकी गेंद में उनके ओहदे के मुताबिक धार कम नजर आई।

शनिवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।

--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

  • Best Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमालBest Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमाल
    लड़कियों की खूबसूरती उनके बालों से ही होती है लेकिन कई बार होता है कि हमें बालों की कई तरह की समस्याएं होती हैं जैसे बालों का बेजान हो......
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Mothers Day Travel: मदर्स डे के दिन मम्मी को घुमाएं ये जगहें, खुश हो जाएगी मांMothers Day Travel: मदर्स डे के दिन मम्मी को घुमाएं ये जगहें, खुश हो जाएगी मां
    मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है जिंदगी भर हमारी मां परिवार की जरूर को पूरा करने में लगी रहती है। ऐसे में मदर्स डे के खास मौके पर बच्चों का यह फर्ज बनता है कि अपनी मां को दो पल की खुशी दे। अगर आप भी मदर्स डे के लिए अभी तक प्लान नहीं बनाए हैं तो नीचे बताए गए ट्रैवल प्लेस पर मां के साथ क्वालिटी टाइम बताएं उन्हें अच्छा लगेगा। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में बच्चे बड़े होने के साथ ही कैरियर और कॉलेज में व्यस्त हो जाते हैं ऐसे भी मदर्स डे के खास दिन मम्मी के साथ इस दिन को स्पेशल बनाएं।...
  • Beauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीकाBeauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीका
    खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती हैं वह मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल तक करती है जिनका बुरा असर देखने को मिलता है। जब बात चेहरे की खूबसूरती या फिर बालों की हो तो केमिकल प्रोडक्ट जैसा रिस्क नहीं लेना चाहिए बल्कि घरेलू तरीके से केयर करनी चाहिए। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और खान-पान की वजह से लाइफस्टाइल खराब हो जाती है जिसका असर हमारी खूबसूरती पर भी पड़ता है। तनाव और बिजी रहने के कारण बालों का झड़ना दो मुंहे बालों जैसी समस्या होने लगती है इन सभी से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाएं।...

Ifairer