उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 20 यात्री जख्‍मी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2023

उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 20 यात्री जख्‍मी
इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है। ट्रेन नंबर 12554 दिल्ली से सहरसा जा रही थी। फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के कोच में आग लग गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। इन्‍हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इटावा सदर तहसील के तहसीलदार ने अपने एक बयान में बताया कि नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में इटावा जंक्शन में अज्ञात कारण से आग लग गई। उक्त घटना में 20 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं। इनमें 13 को उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया गया है एवं 7 का लाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है व एक यात्री को डिस्चार्ज कर निवास स्थान पर भेज दिया गया है। उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। इसमें कुछ यात्री बिहार और यूपी के हैं।

देहात के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में आग लग गई थी। पता लगते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है। ट्रेन 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी। हादसे के शिकार अधिकतर रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे।

--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

  • पतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉशपतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉश
    आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं महिलाओं को परेशान करती रहती है जिसमें बालों के कमजोर और दुबलेपन की परेशानी होती......
  • किचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीकाकिचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीका
    किचन में रखी एक्सपायरी डेट की चीजों को चेक करते रहना बहुत जरूरी है। एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से हमारे स्वास्थ्य को......
  • घर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारीघर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारी
    खाने की एक चीज जिसे घर में नहीं रखना चाहिए, वह है प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर। प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर में खाना रखने से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स खाने में मिलकर हमारे शरीर में पहुंच सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, घर में प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर का उपयोग न करें और इसके बजाय ग्लास या स्टील के कंटेनर का उपयोग करें। इससे आपका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम होगा।...
  • लोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा, ये है हेल्दी रेसिपीलोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा, ये है हेल्दी रेसिपी
    लोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा एक बहुत ही स्वादिष्ट और पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन है। डोसा बनाने के लिए सबसे पहले चावल और उड़द दाल को भिगो कर पीस लें और फिर उसमें आवश्यक मसाले मिलाएं। लोहे के तावे पर डोसा बनाने से वह बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है। डोसा को आलू की सब्जी, सांभर और चटनी के साथ परोसने से वह और भी स्वादिष्ट होता है। लोहे के तावे पर डोसा बनाना बहुत ही आसान है और यह एक बहुत ही पौष्टिक व्यंजन भी है।...

Ifairer