महाजन क्रिकेट अकादमी ने जेके क्रिकेट अकादमी को 101 रन से हराया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Dec, 2023

महाजन क्रिकेट अकादमी ने जेके क्रिकेट अकादमी को 101 रन से हराया
चंडीगढ़। पहले मैच में महाजन क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने जे.के. क्रिकेट अकादमी बलटाना को 101 रनो से हराकर पहला अरूण शर्मा मैंमोरियल मैंस सिनियर क्रिकेट टूर्नामैंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ल की। आईवीसीए मैदान में खेले गए महाजन क्रिकेट अकादमी पहले खेलते हुए प्रथम सिंह के 86 रन व पीयूष के 55 रन व अभय कुमार के 43 रन तथा रेहान राज के 25 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 40 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 268 रन बनाए। जे. के. अकादमी की तरफ से दीपक यादव ने 34 रन देकर 4 विकेट व पीयूष शर्मा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके।
जवाब में जे.के.अकादमी की पूरी टीम 167 रन ही बना सकी। जिसमें पीयूष शर्मा ने 56 रन व राहुल ने 30 रनों की पारी खेली। विजेता टीम की तरफ से ध्रूव मित्तल ने 35 रन देकर 4 विकेट व हर्ष कश्यप ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए प्रथम सिंह को मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
दूसरे मैच में एस.टिंकू क्रिकेट अकादमी ने सीडबल्यू अकादमी को 4 विकेट से पराजित किया। पहले खेलते हुए सी.डबल्यू. अकादमी की पूरी 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। जिसमें मोहित वर्मा ने 24 रन,मीत अंगद ने 15 रन व तन्मय ने नाबाद 15 रनो की पारी खेली। एस.टिंकू अकादमी की तरफ से हार्दिक ने 23 रन देकर 3 विकेट, तरनप्रीत सिंह ने 8 रन देकर 2 विकेट तथा अरमान व हर्षदीप ने 1-1 विकेट झटके।
जवाब में एस.टिंकू अकादमी की तरफ से लक्ष्य के 28 रन, तरनप्रीत सिंह के 23 रन व हरमन के 17 रनों की पारी की बदौलत 15 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। पराजित टीम की तरफ से समीर ने 18 रन देकर 3 विकेट व तन्मय ने 4 रन देकर 2 विकेट झटके। मैच में ऑलराऊंडर प्रदर्शन करने की बदौलत तरनप्रीत सिंह को मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड देकर सम्मानित किया।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer