महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 164 मतों से जीता विश्वास मत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 July, 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 164 मतों से जीता विश्वास मत
मुंबई । जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में महत्वपूर्ण विश्वास मत जीता। वोटों के विभाजन के साथ अंतिम मिलान में, सरकार को 164 वोट मिले और विपक्ष को 288 सदस्यीय निचले सदन में केवल 99 वोट मिले।

पिछले दो दिनों में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ 30 जून को शपथ ग्रहण करने वाली शिंदे सरकार की यह दूसरी बड़ी विधायी जीत है।

रविवार को महागठबंधन के उम्मीदवार और भाजपा के वकील राहुल नार्वेकर को महा विकास अघाड़ी के शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को मामूली अंतर से हराकर नया अध्यक्ष चुना गया।

फडणवीस ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के शिष्य शिवसेना-भाजपा के मुख्यमंत्री शिंदे को भारी अंतर से विश्वास मत जीतने के लिए बधाई दी।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बुलाई गई विधानसभा के 2 दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विश्वास मत के बाद अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

--आईएएनएस

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer