ICC ने कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jan, 2020

ICC ने कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना
दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोहली को पिछले साल भी टेस्ट और वनडे टीम का खिलाड़ी चुना गया था। आईसीसी ने इस साल कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुने जाने के अलावा उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से भी सम्मानित किया है।

भारतीय कप्तान ने द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ पर दर्शकों द्वारा की जा रही छींटाकशी का विरोध किया था और दर्शकों से स्मिथ का सम्मान करने की बात कही थी।

कोहली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "कई वर्षो तक गलत चीजों के लिए सबकी नजरों में रहने के बावजूद इसे (पुरस्कारों) पाकर मैं हैरान हूं। यह सौहार्द्र का एक हिस्सा है, जोकि खिलाड़ियों में अवश्य होता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि एक व्यक्ति जो ऐसी स्थिति से बाहर आ रहा है, उसका फायदा उठाने की जरूरत है। आप मैदान पर छींटाकशी कर सकते हैं, प्रतिबंध लग सकता है। आप ऐसी चीजें कहना चाहते हैं, जिससे कि आप अपने प्रतिद्वंद्वी को हराना चाहते हैं। लेकिन मजाक उड़ाना, यह कुछ ऐसा है जोकि किसी भी खेल भावना में नहीं है और मैं इसका समर्थन नहीं करता।"

उन्होंने कहा, "हम सभी को इसके प्रति जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। विपक्ष को धमकाएं, कोशिश करें और लेकिन ऊपरी तौर पर। वह कुछ ऐसा होना चाहिए जो किसी को भावनात्मक रूप से आहट नहीं कर रहा हो। ऐसी चीजें किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है और लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिए।"

आईसीसी ने अपनी टेस्ट में भारत के उभरते बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी शामिल किया है। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया है।

मयंक ने भारत के लिए अब तक नौ टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 872 रन बनाए हैं।

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम में) : मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशैन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लियोन ।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम में) : रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियम्सन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
(आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...
  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...

Ifairer