टीकू वेड्स शेरू की सक्सेस पार्टी में कंगना
रनौत ने किया गजब
डांस
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2023

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर
की फिल्म टीकू वेड्स शेरू
अमेजन प्राइम पर आते ही
छा गई है। इस
फिल्म को लोग काफी
पसंद भी कर रहे
हैं। जिसके बाद फिल्म के
मेकर्स काफी खुश दिखाई
दिए। इसी बीच टीकू
वेड्स शेरू की सक्सेस
पार्टी रखी गई। इस
पार्टी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
के साथ-साथ फिल्म
से जुड़े और भी स्टार्स
नजर आए। लेकिन सबका
ध्यान कंगना रनौत ने अपनी
तरफ खींच लिया। कंगना
रनौत इस पार्टी में
गजब का डांस करती
हुई दिखाई दीं। कंगना रनौत
का ये डांस वीडियो
आते ही सोशल मीडिया
पर छा गया।
कंगना
रनौत की फिल्म टीकू
वेड्स शेरू ओटीटी पर
धमाल मचा रही है।
इस फिल्म में कंगना रनौत
ने एक्टिंग नहीं की है,
बल्कि उन्होंने इस फिल्म को
प्रोड्यूस किया है। फिल्म
के ओटीटी पर छा जाने
के बाद एक पार्टी
का आयोजन किया गया, इस
पार्टी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
और अवनीत कौर भी नजर
आईं। इन दोनों के
अलावा कंगना रनौत इस पार्टी
में एक अलग लुक
में दिखाई दीं। कंगना रनौत
के लुक के साथ-साथ उनके डांस
ने भी सबका ध्यान
अपनी तरफ खींच लिया।
कंगना रनौत रेड कलर
की ऑफ शोल्डर ड्रेस
पहन अवनीत कौर संग डांस
करती दिखाई दीं। इन दोनों
के डांस के वीडियो
ने आते ही सोशल
मीडिया हिला दिया। कंगना
रनौत के इस वीडियो
को उनके फैंस खूब
शेयर करते दिखाई दिए।
अवनीत कौर और नवाजुद्दीन
सिद्दीकी की फिल्म टीकू
वेड्स
शेरू
23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म
अमजेन प्राइम पर रिलीज हुई
थी। टीकू वेड्स शेरू
की रिलीज से पहले फिल्म
के एक सीन को
लेकर काफी विवाद भी
हुआ था। इस सीन
में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने से काफी
छोटी अवनीत कौर को किस
करते हुए दिखाई दिए
थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेक्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे
क्या सचमुच लगती है नजर !
गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव