एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करेगा भारत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2020

नई दिल्ली। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ
(एआईएफएफ) को एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी
मंजूरी दे दी है। यह फैसला एएफसी महिला फुटबाल समिति की बैठक में लिया गया।
एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास को भेजे
एक पत्र में कहा, समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की
मेजबानी एआईएफएफ को सौंपा है।
इस अवसर पर एआईएफएफ के अध्यक्ष
प्रफुल्ल पटेल ने अपने संदेश में कहा, एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स
की मेजबानी के लिए हमें उचित समझने पर मुझे एएफसी को धन्यवाद देने की
जरूरत है।
भारत को अगले साल 17 फवरी से सात मार्च तक फीफा अंडर-17
महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है। एआईएफएफ ने इससे पहले 2017 में फीफा
अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। इसके अलावा वह 2016 में एएफसी यू 16
चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है। (आईएएनएस)
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में
गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव
ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स