मायावती की मांग, सरकारी व निजी स्कूल फीस माफ करें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 , 2020

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से बच्चों की फीस माफ करने की मांग की है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक मंदी से भीषण बेरोजगारी व जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों के फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आई है व उन्हें पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दुखद है।
उन्होंने आगे लिखा, ऐसे एक्ट ऑफ गॉड के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार को कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है। केंद्र व राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें, यानी व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें। (आईएएनएस)
ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें
सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!