दिल्ली पॉलिटिक्सः नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगी फ्लैट की चाबियां- सीएम रेखा गुप्ता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2025

दिल्ली पॉलिटिक्सः  नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगी फ्लैट की चाबियां- सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि नए साल में शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित सावदा घेवरा में नागरिकों को अपने फ्लैट की चाबियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को रहने के लिए तैयार आवास आवंटित करने की सरकार की पहल, जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और गरीबों के लिए शहर में जीवन को सुगम बनाने के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रयासों का हिस्सा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित 2,500 परिवारों का भला हो सकेगा। 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार की सोच केवल स्थायी मकान उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को ऐसी कॉलोनियों में बसाना है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, जल आपूर्ति, हरित क्षेत्र, और आजीविका से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध हों। उन्होंने गरीब लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां आवंटित न करने के लिए शहर की पिछली सरकारों की कड़ी आलोचना की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावदा घेवरा ईडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनी लगभग 37.81 एकड़ भूमि पर विकसित की गई है। 2012 और 2018-2020 के बीच यहां कुल 7,620 आवासीय इकाइयां निर्मित की गईं, जिनमें से 6,476 फ्लैट वर्तमान में खाली हैं। हालांकि, पिछली सरकारों ने इस कॉलोनी में गरीब परिवारों को बसाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके कारण कई फ्लैटों को अब मरम्मत की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित नागरिकों को न केवल छत, बल्कि एक सम्मानजनक और सुगम जीवन प्रदान करने के अपने संकल्प पर लगातार आगे बढ़ रही है। इस दिशा में, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की मौजूदा अल्पसंख्यक वर्ग (ईडब्ल्यूएस) आवासीय कॉलोनियों में सामुदायिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सावदा घेवरा जैसी गरीबों के लिए निर्मित बड़ी कॉलोनियों में बुनियादी और सामाजिक अवसंरचना का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वर्ष से पात्र गरीब परिवारों को फ्लैटों का आवंटन शुरू हो जाएगा। कॉलोनी में 100 प्रतिशत सीवरेज नेटवर्क है, जिसे बुनियादी शहरी अवसंरचना के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जाता है। मुख्यमंत्री के अनुसार, हरित क्षेत्रों और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए, सावदा घेवरा में 22,000 वर्ग मीटर से अधिक के कुल क्षेत्रफल में फैले 39 आवासीय पार्क विकसित किए गए हैं। -आईएएनएस

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Health Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतराHealth Advice: स्मार्टफोन बन रहा आपकी सेहत का दुश्मन, लंबी स्क्रीन टाइमिंग से स्पॉन्डिलाइटिस का खतरा
    विज्ञान के अनुसार, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से कमर दर्द, गर्दन और कंधों में तनाव, स्पॉन्डिलाइटिस और रीढ़ की हड्डी की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसे टेक नेक या स्मार्टफोन सिंड्रोम भी कहा जाता है। जब हम लंबे समय तक फोन को झुककर देखते हैं, तो हमारी रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द और हड्डियों की कमजोरी तक हो सकती है।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

Ifairer