चक्रवाती तूफान केनेथ से मोजाम्बिक में तीन की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2019

चक्रवाती तूफान केनेथ से मोजाम्बिक में तीन की मौत
मापुटो (मोजाम्बिक)। उत्तरी मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। तटीय राष्ट्र में इससे एक महीने पहले इडाई तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।

श्रेणी 4 चक्रवात के आने से गुरुवार को कोमोरोस द्वीप पर 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने चलगी और तीन लोगों की मौत हो गई। 6,80,000 से अधिक लोगों को खतरे की जद में बताया जा रहा है।

बीबीसी वेदर ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान आने का पिछला कोई रिकॉर्ड नहीं है।

मोजाम्बिक के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (आईएनजीसी) प्रवक्ता पाउलो टॉमस ने कहा, ‘‘परिवारों को क्षेत्र से अनिवार्य रूप से निकालने का काम चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी को वहां से निकाल नहीं लिया जाता।

 चेतावनी जारी किए जाने के बाद बुधवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और स्कूल बंद कर दिए गए।

आईएनजीसी ने कहा कि 30,000 लोगों को तुरंत निकाला गया।

पूवार्नुमानकर्ताओं ने अगले कई दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है।

बीबीसी के मुताबिक, मार्च में, चक्रवाती तूफान इडाई ने क्षेत्र में जबरदस्त कहर बरपाया था। मोजाम्बिक, मलावी और जिम्बाब्वे में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई, कम से कम 30 लाख लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता पड़ी थी।

(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Mixed Bag

  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...

Ifairer